Monday, September 14, 2009

आर्मी ऑफिसर जबलपुर में विकलांगों की बने आशा

जबलपुर में आर्मी ऑफिसरों ने विकलांगो के लिए आशा नाम से एक स्कूल शुरू किया है जिसमे विकलांगों को बेहतर से बेहतर माहोल मिलेगा। आर्मी ऑफिसरों के इस कदम से जबलपुर जिले के उन माता पिता के बीच खुशी का माहोल है जिनके बच्चे किसी न किसी वजह से विकलांग हैं। पालकों का मानना है की इस स्कूल की सबसे अच्छी बात ये है की इसमे डिसिप्लिन रहेगा और उनके बच्चों को वो सबकुछ सीखने को मिलेगा जिसकी उन्होंने कल्पना भी नही की थी। सबसे अच्छी बात ये है की इस स्कूल के शुरू करने और उसके बाद लोगो तक स्कूल का उद्देश्य पहुँचाने में मीडिया ने बढ चड़कर मदद की। हमको भी ऐसे आर्मी ऑफिसर को सलाम करना चाहिए जिन्होंने देस की रक्षा के साथ मानव सेवा करने का भी बीड़ा उठाया।

2 comments:

Meenu Khare said...

अच्छा ब्लॉग. अच्छी खबर.

Meenu Khare said...

अच्छा ब्लॉग. अच्छी खबर.


हर तारीख पर नज़र

हमेशा रहो समय के साथ

तारीखों में रहता है इतिहास