Wednesday, February 17, 2010

टीवी न्यूज़ चैनल करेंगे IPL-3 का बॉयकाट



इंडियन प्रिमियर लीग के आयोजकों द्वारा टीवी चैनलों के लिए फुटेज की अवधि कम करने से इलेक्ट्रानिक मीडिया ने तीखी प्रतिक्रिया की है। चैनलों के संगठन न्यूज ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन ने आईपीएल-3 के मैचों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
आईपीएल मैचों के आधिकारिक प्रसारक सेट मैक्स ने कवरेज को लेकर एनबीए की शर्तों को मानने से साफ इनकार कर दिया। इसका असर ये होगा कि अब आईपीएल के मैचों की फुटेज और उनका विश्लेषण टीवी न्यूज़ चैनलों पर नहीं दिखेगा।
टीवी फुटेज के मसले पर आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने चैनलों के किसी फोन कॉल का जवाब तो नहीं दिया पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के ज़रिये कहा है, आईपीएल मैचों के सीधे प्रसारण का अधिकार सिर्फ सेट मेक्स के पास है। आईपीएल से जुड़ी खास खबरों के लिए दर्शक हमारी वेबसाइट IPLT20.com पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।
आईपीएल के नवीन मीडिया नियमों के अनुसार हर न्यूज़ चैनल आईपीएल मैचों की फुटेज एक दिन में सिर्फ सात मिनट के लिए दिखा सकेगा। और ये फुटेज भी लाइव मैच से आधे घंटे बाद की होगी। साल 2008 में टीवी चैनल लाइव मैच से पांच मिनट बाद की फुटेज दिखा सकता था।

No comments:


हर तारीख पर नज़र

हमेशा रहो समय के साथ

तारीखों में रहता है इतिहास