------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Tuesday, February 16, 2010
इतिहास में 16 फरवरी
759 मद्रास पर फ्रांस का आधिपत्य खत्म हुआ। 1927 अमेरिका ने टर्की के साथ अपने कूटनीतिक संबंध पुनर्बहाल किए। 1932 पहली बार जेम्स मारखम के द्वारा किसी पेड़ का पेटेंट कराया गया, वह पेड़ आडू का था। 1937 नायलॉन का पेटेंट किया गया। 1945 वेनेजुएला ने नाजी जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। 1956 ब्रिटेन ने मृत्युदंड पर रोक लगाई। 1959 फिदेल कास्त्रो क्यूबा के राष्ट्रपति बने। 1961 चीन ने अपने पहले परमाणु रिएक्टर का उपयोग किया। 1994 सुमात्रा में भूकंप से करीब 200 लोग मारे गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment