
मध्य प्रदेश के एक प्रसिद्द चेनल के प्रमुख जो दिल्ली में बैठते हैं १३ मई को प्रदेश के
सिहोर जिले के एक होटल में लड़की के साथ
पुलिस के हत्थे चढ़
गये। इनके साथ जो लड़की थी
वह भी दिल्ली से आई
थी। इनको
पुलिस से
बचाने में एक स्थानीय पत्रकार ने अहम् भूमिका
निभाई। आपको याद दिला दें की ये वाही पत्रकार हैं जो पहले एक तलाकशुदा लड़की को
पत्रकार बनाने के नाम पर उसका शारीरिक शोषण कर चुके हैं और काफी चर्चा में भी रहे
थे। खेर अपन आते हैं मुद्दे की बात पर की दिल्ली के बड़े पत्रकार सिहोर के बड़े होटल
में क्या कर रहे
थे? बताया जाता है की ये एक मीटिंग के नाम पर भोपाल आए थे लेकिन भोपाल के बजाय ये सिहोर में रुक गए और अपने साथ लाये एक सुंदर सी लड़की के साथ सुखद पल
बिताये। दिक्कत तब हो गई जब किसी ने इनके सुखद पलों से जलभुनकर पुलिस को सुचना कर
दी। पुलिस ने भी बिना देर किए पत्रकार महोदय को
होटल में धर
दबोचा, लेकिन इसी दरम्यान
भोपाल में बेठे नामी पत्रकार को इसकी जानकारी मिल गई तो अपने आका को बचाने के लिए तत्काल वहां पहुंचे और मामले को रफा दफा काज
दिया। सवाल ये है की दिल्ली वाले
पत्रकार के नाम की
नए- नवेले पत्रकार दुहाई देते हैं लेकिन इस प्रकार की हरकत होंगी तो कुछ ऐसीही परिपाटी बन
जायेगी। गोरतलब है की १३
मई को न्यूज़ चेनल से एग्जिट पोल
दिखाने से रोक हटी थी और तमाम बड़े चेनल और पत्रकार देश की तस्वीर पेश कर रहे थे और वे मौज कर रहे
थे।
5 comments:
अभी तो शुरुआत है बन्धु आगे आगे देखिए होता है क्या मीडिया और पूंजी के नापाक रिश्ते के नतीजे।
बड़ा जंगी खुलासा किया है मित्र. इनकी कलई भी खुलना जरुरी है . बधाई .
लोग क्यों किसी की व्यक्तिगत जीवन में झाँकते हैं?
Nihayat hi chhichhori kism ki post!
नाम और चैनल भी बता देते तो और अच्छा होता।
Post a Comment