
कार्यक्रम का उदघाटन आज १२ बजे भारत भवन में संस्कृति एवमं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगे। समारोह के पहले दिन दो सत्र आयोजित किए जायेंगे। जिसमे से पहले सत्र में विश्व सभ्यताओं के अन्तसंबंध विषय पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में वैश्विक आतंकवाद की चुनोतियों: भारत की भूमिका पर विमर्श एवमं उधबोधन होगा। मुख्य कार्यक्रम रविवार को होगा। जिसमे दैनिक भास्कर समूह के संपादक श्रवण गर्ग, टी वी कलाकार स्मृति ईरानी, तरुण विजय, पीपुल्स समाचार के महेश श्रीवास्तव, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा, प्रभु जोशी वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम में चर्चा समन्वयक होंगे पत्रकार शरद जोशी। जबिक इसके पहले एक सत्र आयोजित होगा जिसमे स्वाधीन भारत राष्ट्र का बौद्धिक अतीत और भविष्य विषय पर चर्चा होगी।