Showing posts with label पत्रकारिता समारोह. Show all posts
Showing posts with label पत्रकारिता समारोह. Show all posts

Saturday, August 22, 2009

राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार समारोह आज से भोपाल में

मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्थापित ध्येयनिष्ठ एवमं मूल्याधारित पत्रकारिता के लिये स्वर्गीय मानिकचंद्र वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार 2008 समारोह शनिवार 22 अगस्त से भोपाल के भारत भवन और रविन्द्र भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस बार पुरस्कार से सम्मानित किए जायेंगे वरिष्ठ पत्रकार रामशंकर अग्निहोत्री।
कार्यक्रम का उदघाटन आज १२ बजे भारत भवन में संस्कृति एवमं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगे। समारोह के पहले दिन दो सत्र आयोजित किए जायेंगे। जिसमे से पहले सत्र में विश्व सभ्यताओं के अन्तसंबंध विषय पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में वैश्विक आतंकवाद की चुनोतियों: भारत की भूमिका पर विमर्श एवमं उधबोधन होगा। मुख्य कार्यक्रम रविवार को होगा। जिसमे दैनिक भास्कर समूह के संपादक श्रवण गर्ग, टी वी कलाकार स्मृति ईरानी, तरुण विजय, पीपुल्स समाचार के महेश श्रीवास्तव, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा, प्रभु जोशी वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम में चर्चा समन्वयक होंगे पत्रकार शरद जोशी। जबिक इसके पहले एक सत्र आयोजित होगा जिसमे स्वाधीन भारत राष्ट्र का बौद्धिक अतीत और भविष्य विषय पर चर्चा होगी।

हर तारीख पर नज़र

हमेशा रहो समय के साथ

तारीखों में रहता है इतिहास